Sachin tendulkar's inning that destroyed Delhi daredevils. Once Mumbai indians skipper Sachin tendulkar scored his fifty on just 23 balls. Sachin also hits four consecutive boundaries in a over of parwez mahroof. This inning of sachin is regarded as the best inning of sachin's IPL career. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
सचिन तेंदुलकर यूँ ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता. इसका एक स्पष्ट उदाहरण साल 2010 के आईपीएल में देखने को मिला. जब सचिन ने परवेज महरूफ के एक ही ओवर में चार चौके जड़ दिए थे. इस मैच में सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को देखकर लगा था. जैसे उनको माता आ गयी थी. वो दिन 17 मार्च का था. जगह दिल्ली के ऐतिहासिक फिरोजशाह कोटला मैदान में मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला जा रहा था.